जीडीए के सेक्टर दरों में 15 से 50 फीसदी बढ़ोतरी

जीडीए के सेक्टर दरों में 15 से 50 फीसदी बढ़ोतरी

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता
नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों की तर्ज पर आखिरकार जीडीए ने भी अपनी कॉलोनियों में सेक्टर दरों में बढ़ोतरी कर दी है। जीडीए ने सेक्टर दरों में 15 से 50 फीसदी की वृद्धि की है। यह वृद्धि शनिवार से लागू हो जाएगी। अब आवंटियों को 1 मई से बढ़ी हुई दर पर ही रजिस्ट्री करानी होगी।

माना जा रहा है डीएम सर्किल दर और जीडीए के दर में काफी अंतर होने के कारण यह बढ़ोतरी हुई है। अब सेक्टर दरों में कौशांबी कॉलोनी सबसे महंगी और वाल्मीकि कुंज सबसे सस्ती हो गई है।
जीडीए उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि नई सेक्टर दरें 1 मई से प्रभावी हो जाएंगी। उन्होंने दावा कि दरें बढ़ाए जाने के बावजूद यह डीएम सर्किल दर से एक तिहाई कम है। बढ़ोतरी के संबंध में शुक्रवार देर शाम जीडीए के सचिव नरेंद्र कुमार ने बताया कि आवासीय सेक्टर दर को 14400 से बढ़ाते हुए सीधे 16000 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दिया गया है। सूर्य नगर, चंद्र नगर, इंदिरापुरम, और वैशाली की सेक्टर दरें अब 15 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से होगी। अभी तक सूर्य नगर और चंद्र नगर की सेक्टर दर 9600 तथा वैशाली की 12000 रुपये प्रति वर्गमीटर थी। इंदिरापुरम की सेक्टर दर भी 10800 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाते हुए सीधे 15000 रुपये प्रतिवर्ग मीटर कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि पटेल नगर की सेक्टर दर 10800 से 12000 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई है। इसी तरह लाजपत नगर की सेक्टर दर 7200 से सीधे 12000 रुपये कर दी गई है। तुलसी निकेतन की सेक्टर दर 4500 से बढ़ाते हुए 5500 रुपये कर दी गई है। नंद ग्राम कॉलोनी की सेक्टर दर 4500 से 5300, वाल्मीकि कुंज की सेक्टर दर 4000 से 4600 रुपये व राजनगर की सेक्टर दर 10800 से 15000 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई है। उन्होंने बताया कि लोहिया नगर की सेक्टर दर 7200 से 12000 रुपये, संजय नगर की सेक्टर दर 6000 से 9000 रुपये एवं गोविंद पुरम की सेक्टर दर 7800 से 12800 रुपये कर दी गई है। कर्पूरी पुरम व स्वर्ण जयंती पुरम की सेक्टर दर 7800 से 12800, बृज विहार की सेक्टर दर 8400 से 10400 रुपये एवं इंदिरा कुंज व इंदिरा प्रियदर्शिनी की सेक्टर दर 4000 से 4700 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई है। इसी प्रकार कविनगर की सेक्टर दर 9600 से 15000 रुपये तथा नेहरू नगर, गांधी नगर व शास्त्री नगर की सेक्टर दर 9600 से सीधे 15000 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई है। विजय नगर की सेक्टर दर 6000 से 10000 व प्रताप विहार की सेक्टर दर 6000 से 12000 रुपये कर दी गई है। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी की सेक्टर दर 4800 से 7200 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई है

Source : Jagran