जिले से बाहर बने डंपिंग ग्राउंड

जिले से बाहर बने डंपिंग ग्राउंड
May 25, 12:24 am
गाजियाबाद,वरिष्ठ संवाददाता

डंपिंग ग्राउंड का 'जिन्न' डूडा हेड़ा से निकलकर जितना बाहर जा रहा है यह मुद्दा उतना ही ज्वलंत होता जा रहा है। गालंद में बनने वाले इस प्रोजेक्ट को लेकर विरोध किसानों ने शुरू कर दिया है। सोमवार को किसानों के अलावा सभी दल के लोगों ने जीडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात कर इसे जिले की सीमा से बाहर बनाने की मांग की। इस मुद्दे पर उपाध्यक्ष को एक ज्ञापन भी दिया गया जिसमें डंपिंग ग्राउंड को या तो नगर निगम की सीमा में अन्यत्र बनाने की मांग की अथवा इसे जिले की सीमा से बाहर बनाने की मांग उठायी गई। इस मामले में जीडीए उपाध्यक्ष का कहना है कि इस मुददे को विशेषज्ञ कमेटी को भेज दिया गया है वहीं इस मामले में निर्णय लिया गया है।

गालंद में बनने वाले डँपिंग ग्राउंड मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेंद्र मुन्नी, पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर, सुखवीर सिंह गहलौत, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष दिनेश कौशिक सांसद प्रतिनिधि बलदेव राज शर्मा, रालोद के जिला अध्यक्ष अजयवीर चौधरी, प्रदेश महासचिव ब्रजपाल तेवतिया, महानगर अध्यक्ष रामानंद गोयल आज जीडीए परिसर में एकत्र हुए। पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने कहा कि वह गालंद में प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड का विरोध करते है। इसे जिले की सीमा के बाहर बनाया जाय। पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर ने कहा कि पहले डंपिंग ग्राउंड नगर निगम की सीमा में बनना था। लेकिन उसे जानबूझकर अन्यत्र स्थानानंतरित किया गया। लोकदल के जिलाध्यक्ष अजयवीर चौधरी ने कहा कि नियमानुसार डंपिंग ग्राउंड नगर निगम की सीमा में ही बनना चाहिए। प्रदेश महासचिव ब्रजपाल तेवतिया ने कहा कि डंपिंग ग्राउंड को बिल्डरों के दबाव में गालंद में बनाया जा रहा है। इसे हाईटेक सिटी के स्थान पर बनाया जा सकता है। सांसद प्रतिनिधि बलदेव राज शर्मा ने कहा कि डंपिंग ग्राउंड को वहीं बनाया जाना चाहिए जहां आम आदमी को कोई तकलीफ न हो। पूर्व विधायक सुखवीर सिंह गहलौत ने कहा कि डँपिंग ग्राउंड अगर गालंद में बना तो वहां बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मामले में जीडीए उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि किसानों की मांग को विशेष कमेटी के हवाले कर दिया जाएगा वही कोई निर्णय लेगी। इस मौके पर बिजेंद्र यादव, जे.पी.कश्यप, योगेश कुमार, राहुल तोमर, अरविंद सिंह सैनी, विपिन खेड़ा अमरजीत सिंह उपस्थित थे।

Source: In.jagran.yahoo.com