गालंद में डंपिंग ग्राउंड बनाने की कवायद तेज

गालंद में डंपिंग ग्राउंड बनाने की कवायद तेज, अधिसूचना जारी
Jul 15, 12:41 am
बताएं गाजियाबाद,वरिष्ठ संवाददाता

हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण की सीमा के दायरे में आने वाले कस्बा गालंद में नए सिरे से प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड की कवायद तेज हो गई है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के बोर्ड के फैसले के बाद प्रदेश शासन ने जमीन अधिग्रहण की कड़ी में धारा 4 की कार्रवाई की कड़ी में अधिसूचना जारी कर दी। क्षेत्रवासियों की ओर से डंपिंग ग्राउंड के स्थल को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है। पिछले दिनों किसानों ने जीडीए पर प्रदर्शन के दौरान प्राधिकरण कार्यालय की विद्युत आपूर्ति ठप कर दी थीं। किसानों ने डूंडाहेड़ी में ही डंपिंग ग्राउंड बनाने पर जोर दिया था।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार चौधरी ने भी शासन स्तर से डंपिंग ग्राउंड के लिए 39 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की कड़ी में धारा 4 की कार्रवाई क्रम में अधिसूचना जारी करने की पुष्टि की। श्री चौधरी ने कहा कि इस अधिसूचना का समाचार पत्रों में प्रकाशन कराने के निर्देश दिए गए हैं। यहां बता दें कि दो जुलाई 2010 को संपन्न हुई जीडीए बोर्ड की बैठक में गालंद कस्बे में डंपिंग ग्राउंड का प्रस्ताव रखा गया था। बोर्ड ने डंपिंग ग्राउंड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थीं। प्राधिकरण के द्वारा डंपिंग ग्राउंड की दिशा में प्रस्ताव जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को भेजा था। यहां बता दे कि डंपिंग ग्राउंड के लिए कस्बा गालंद के जिस स्थल को चुना गया है, वह हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण सीमा के दायरे में आता है। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष चौधरी अजय वीर सिंह ने चेतावनी दी कि गालंद में डंपिंग ग्राउंड बनाने का प्रयास होता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Source: Jagran.Yahoo.Com