Now Builder's Explain What Is 'Noida Extension' , Before To Sell Projects

फ्लैट बेचने के लिए अपने प्रोजेक्ट्स नोएडा एक्सटेंशन में दिखाने वाले बिल्डरों को यह नाम भारी पड़ सकता है। ऐसा करने वाले बिल्डरों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ने नोटिस देने के निर्देश दिए हैं।
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने अपनी एरिया में बिसरख के निकट बिल्डर स्कीम लॉन्च की थी। बिल्डर्स ने अपना प्रोजेक्ट बेचने के लिए इसका नाम ग्रेटर नोएडा के बजाय नोएडा एक्सटेंशन रख दिया। नोएडा के नाम पर स्कीम हाथों हाथ ली गई।

अब भी इसके विज्ञापन किए जा रहे हैं। अब ग्रेटर नोएडा स्थित स्कीम को नोएडा के नाम पर बेचने को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने गंभीरता से लिया है। अथॉरिटी के सीईओ रमा रमन ने बिल्डरों को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने बताया कि अगर अथॉरिटी बिल्डर्स के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो यह नाम बदलना पड़ेगा। दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

सीईओ ने सुत्याना के निकट डिवाइडर को तोड़कर फिर से निर्माण करने के मामले की भी जांच के निर्देश दिए हैं। यहां डिवाइडर के पत्थरों को जेसीबी से हटाकर फिर से नए सिरे से लगाया जा रहा है। इसे करोड़ों रुपये खर्च कर करीब एक साल पहले ही बनाया गया था।

Source: Navbharat Times