फिल्म सिटी से सेक्टर-18 का मार्ग दुरूस्त

नोएडा, संवाददाता : राष्ट्रमंडल खेल समाप्त होने के बावजूद शहर की सड़कों और फुटपाथ को सही करने का काम जारी है। शुक्रवार को प्राधिकरण ने फिल्म सिटी से सेक्टर 18 की तरफ जाने वाले मार्ग को दुरूस्त करने काम पूरा कर दिया। इसी मार्ग पर सेक्टर 18 से फिल्म सिटी तक की सड़क बननी अभी बाकी है। वरिष्ठ परियोजना अभियंता एके गोयल ने बताया कि अगले सप्ताह तक दूसरी तरफ की सड़क बनाने और फुटपाथ को सही करने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। करीब पांच सौ मीटर के मार्ग को सही करने और संवारने में एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। एक माह में काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद बीच में पड़ने वाले पुल पर अक्सर लगने वाले जाम की समस्या कुछ हद तक कम हो जाएगी। ज्ञात हो कि पुल पर बॉटलनेक होने की वजह से अक्सर सुबह-शाम जाम जैसी स्थिति हो जाती है। वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि बॉटलनेक की मुख्य वजह सेक्टर 18 से फिल्म सिटी की तरफ उल्टी दिशा में आने वाले रिक्शा और वाहन हैं। इनके पुल पर पहुंचने से मार्ग और संकरा हो जाता है, जो जाम की बड़ी वजह है। उल्टी दिशा में आने वाले रिक्शा व वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी जाए, तो बॉटल नेक की समस्या काफी हद तक खत्म हो सकती है


Source: Daink Jagran