दुरुस्त होंगी सेक्टर-44 की सड़कें

नोएडा, संवाददाता : प्राधिकरण ने काफी समय से खस्ताहाल पड़ी सेक्टर 44 की सड़कों का कायाकल्प करने का निर्णय लिया है। जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अनुरक्षण विभाग को री-कारपेटिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को आरडब्ल्यूए का प्रतिनिधिमंडल उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी एनपी सिंह से मिला। सेक्टरवासियों ने उन्हें सेक्टर की समस्याएं गिनाई। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने जल्द समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। उन्होंने मुख्य रूप से सड़क और सीवर की समस्या बताई।

डीसीईओ नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आरडब्ल्यूए की मांग पर सेक्टर 44 की सभी सड़कों की री-सरफेसिंग करवाई जाएगी। छह साल से सड़कों का जीर्णोद्वार नहीं किया गया है। री-कारपेटिंग पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च होंगे। सड़क के साथ सेक्टर के सभी फुटपाथ भी सही किए जाएंगे। काम शुरू किया जा चुका है। मरम्मत कार्य के टेंडर को स्वीकृति मिल चुकी है। सड़कों की मरम्मत में दो माह का वक्त लगेगा। लोगों ने सीवर की समस्या बताई थी। इससे निजात दिलाने के लिए जल्द ही वहां मशीन लगाकर सीवर साफ कराया जाएगा। उन्होंने कुछ समय पहले सेक्टर का दौरा किया था। उसी समय संबंधित विभागों को अनुरक्षण कार्य का बजट तैयार करने के निर्देश दे दिए गए थे।

Source: Dainik Jagran