सेक्टर-72 के बीच बनाए जा रहे एक्सप्रेस-वे को हरी झंडी

ग्रेटर नोएडा से नोएडा के सेक्टर -72 के बीच बनाए जा रहे 28 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस - वे के हिस्से का निर्माण करने के लिए टेंडर हो गया है। मालूम हो कि ग्रेटर नोएडा के कासना से कुछ आगे सिरसा के पास से नोएडा के सेक्टर -72 तक 130 मीटर एक्सप्रेस - वे बनाया जा रहा है। एक्सप्रेस - वे तैयार हो जाने के बाद ग्रेटर नोएडा से नोएडा , दिल्ली , गाजियाबाद के मोहननगर , इंद्रापुरम से आने जाने वाले लोगों को एक नया रास्ता मिल जाएगा।

नोएडा पहुंचने के लिए पर्थला खंजरपुर के निकट हिंडन पर पुल बनाया गया है। करीब साढ़े 3 किलोमीटर लंबे रूट पर खोदना खुर्द गांव के पास काफी समय से रुकावट आ रही थी। इसके अलावा तिलपता गांव के पास साइट - सी इंडस्ट्रियल एरिया में अंसल ग्रुप हाउसिंग के पास दिक्कत आ रही थी। लेकिन अथॉरिटी ने यूपीएसआईडीसी व किसानों के साथ समझौता कर सभी परेशानियों को दूर कर लिया है। अफसरों के अनुसार अभी किसानों की जमीन पर फसल खड़ी है। अगले सप्ताह तक फसल कट जाएगी। चुनाव के बाद यहां काम शुरू कर दिया जाएगा।

अथॉरिटी अफसरों ने बतया कि इस एक्सप्रेस - वे की कुल लंबाई 28 किलोमीटर है। करीब 23 किलोमीटर तक का एक्सप्रेस - वे बन कर तैयार हो गया है , शेष 5 किलोमीटर पर जल्द काम शुरू हो जाएगा।

Source: Navbharat Times