ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी लॉन्च करेगी कमर्शल स्कीम

नए सेक्टर बसाने के साथ साथ अथॉरिटी अब इन सेक्टरों में मार्केट बनाने की प्लानिंग करने में जुट गई है। इससे न
ए सेक्टरों में रहने वाले लोगों को जरूरत का सामान खरीदने के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। इसके लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी जल्द ही कमर्शल दुकानों की स्कीम लॉन्च करने जा रही है। ये दुकानें नए सेक्टर-1, 2 व 3 में होंगी। इसके अलावा पुराने सेक्टरों की मार्केट में बनी उन दुकानों का डेटा निकाला जा रहा है, जो आवंटित नहीं हुई हैं। 

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने नोएडा एक्सटेंशन के सेक्टर 1, 2 व 3 में बिल्डरों के लिए प्लांट आवंटित किए हैं। इन फ्लैटों का कंस्ट्रक्शन शुरू हो चुका है। अथॉरिटी ने भी करीब डेढ़ साल पहले प्लॉटों की स्कीम लॉन्च की थी। अब इन सेक्टरों में बसने वाले लोगों को जरूरत का सामान एक ही छत के नीचे मिल जाए इसके लिए अथॉरिटी दुकानों की स्कीम लाने की तैयारी कर रही है। 

पुराने सेक्टर अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, स्वर्णनगरी में बनी मार्केट में उन दुकानों को भी स्कीम में शामिल किया जाएगा, जिनको अलॉट नहीं किया गया है। स्कीम लाने के लिए अथॉरिटी का प्लानिंग विभाग तैयारी में लगा गया है।


Source: Navbharat Times