Posts

Showing posts from February, 2010

Work begins to widen entrance to UP on NH-24

Good news for commuters of NH 24 battered by hours-long traffic jams and chaos. Relief is in sight as work for improving mobility at UP Gate has started. According to officials, widening of the entrance to UP on NH-24 has begun and is likely to be completed by March-end. UP Gate is the entrance to UP on the National Highway NH 24 that connects Delhi to Lucknow running 438 kilometres. NH 24 is not only the connecting road for vehicles coming from Uttar Pradesh and Uttarakhand, but an access point for lakhs of citizens who reside in Indirapuram, Vasundhara, Vaishali and Kaushambi in Ghaziabad and several residential, institutional and commercial sectors of Noida. Besides, it is also used by trucks going towards the Inland Container Depot (ICD) at Patparganj, the wholesale fish and poultry market, the vegetable and fruits market, the MCD abattoir and the garbage landfill site. Given the volume of vehicles and the ongoing construction work of the Ghazipur Grade Separator, the traffic scene

Vaishali Metro Project

वैशाली में मेट्रो के स्टेशन बनाने के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। इसे देखने से लगता है कि इस प्रोजेक्ट को जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने वैशाली और कौशांबी स्टेशनों के डिजाइन में मामूली फेरबदल करने का फैसला किया है। डीएमआरसी ने दोनों ही स्टेशनों पर अब फुट ओवरब्रिज बनाने का फैसला लिया है। ऐसे में अब कंस्ट्रक्शन हाइट 17 मीटर करने का फैसला डीएमआरसी ने किया है। इसकी पुष्टि जीडीए ने भी कर दी है। आनंद विहार से वैशाली तक के मेट्रो रूट के लिए दो स्टेशन बनने हैं। छोटा स्टेशन कौशांबी में वेव सिनेमा के पास बनेगा। दूसरा बड़ा स्टेशन वैशाली सेक्टर-4 में बन रहा है। वैशाली के सेक्टर-4 में डीएमआरसी स्टेशन बनाने के लिए तेजी के साथ कार्य में जुटा है। यहां करीब एक दर्जन पिलर की फाउंडेशन तैयार कर ली गई है। यहां अब भारी मशीनों को लगाया गया है। मगर स्टेशनों का डिजाइन अब कुछ बदल दिया गया है। वैशाली और कौशांबी स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। इसके चलते अब दोनों स्थानों पर कंस्ट्रक्शन हाइट छह मीटर बढ़ दी गई है। पहले डीएमआरसी ने बिजली विभाग को केवल 11 मीटर हाइट

Metro Diversion

Raj Nagar Extension Sai Meerut Road A.L.T. Cut Jayegi Metro आने वाले समय में मेट्रो, वैशाली के बाद दिलशाद गार्डन से नए बस अड्डे तक ही सीमित नहीं होगी। जीडीए अर्थला से नूर नगर सिहानी (राज नगर एक्सटेंशन) होते हुए मेरठ रोड (एनएच-58) स्थित एएलटी कट मेट्रो ले जाना चाहती है। एएलटी कट मेट्रो प्रोजेक्ट की संभावना तलाशने के लिए जीडीए, डीएमआरसी और बिजली विभाग होली के बाद एक जॉइंट सर्वे करेंगे। वैशाली के सेक्टर-4 में बन रहे मेट्रो स्टेशन का काम बाधित न हो, इसलिए डीएमआरसी ने डाबर तिराहे से रूट डायवर्ट करने की मांग की है। जीडीए में बुधवार को वीसी नरेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक में डीएमआरसी से चीफ इंजीनियर विद्युत आर. सहाय, डीएमआरसी के डिप्टी सीपीएम (ई), जीडीए के चीफ इंजीनियर अनिल गर्ग, बिजली विभाग और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जीडीए ने डीएमआरसी से दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डे तक का सर्वे कर रिपोर्ट और ऐस्टिमेटेड कॉस्ट का शेड्यूल 2010 के हिसाब से देने को कहा है। बैठक की खास बात यह रही है कि इसमें मेट्रो के एक नए रूट की संभावनाएं तलाशने का फैसला किया गया है। यह नया रूट नया बस

NH 58 Ki Property Ko Hot Banane Ka Tardka

गाजियाबाद के प्रॉपर्टी बाजार में अब तक ठंडे पड़े एनएच-58 को हॉट बनाने की तैयारी कर ली गई है। मेरठ हाइवे की प्रॉपर्टी को हॉट बनाया जाएगा शानदार मेट्रो से। शहर में सेकंड फेज के मेट्रो प्रोजेक्ट को नया बस अड्डा से एएलटी कट तक ले जाने के प्रस्ताव के पीछे शायद यही वजह है। इससे गाजियाबाद को तो फायदा होगा, सुस्त पड़े मेरठ के बाजार में भी तेजी आ जाएगी। जानकारों का मानना है कि मेरठ को फायदा पहुंचाने के लिए ही सरकार ने मेरठ की एयर स्ट्रिप को इंटरनैशनल हवाई अड्डे में बदलने का प्रस्ताव किया है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मेट्रो अभी वैशाली तक पहुंचने वाली है। मगर जिस तरह से शासन और जीडीए इस प्रोजेक्ट में रुचि ले रहे है इससे साफ है कि जल्दी ही सिटी में मेट्रो को पंख लगने वाले हैं। मेट्रो के किसी भी प्रोजेक्ट का सीधा असर प्रॉपर्टी पर पड़ेगा। वैशाली तक के मेट्रो प्रोजेक्ट के फाइनल होने के कारण वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम और कौशांबी और साहिबाबाद साइट चार इंडस्ट्री एरिया में प्रॉपर्टी की कीमत बढ़ रही हैं। अब नया बस अड्डे तक मेट्रो के प्रोजेक्ट को जीडीए और शासन से हरी झंडी मिल गई है। अभी तक मेन सिटी में

UP Govt approval for Metro to Gzb

The Uttar Pradesh government has in principle approved the Ghaziabad Development Authority’s (GDA) plan to take the metro the whole 9.1 kilometres from Delhi’s Dilshad Garden to the New Bus Terminal in Ghaziabad. This is being seen largely as a result of the persistence of some top GDA and district administration officials in pushing the Metro’s case, on the proposed Dilshad Garden-New Bus Terminal route, in front of the UP government. But the biggest hurdle that still lies in the way of the project is the issue of how it will be financed. According to GDA vice-chairman Narinder Chowdhary, the project has long been regarded as very important to the development of Ghaziabad, and to the de-congestion of its roads. A detailed project report was, in fact, prepared in 2005, at a cost of Rs 48 lakh. A fresh project report will now have to be prepared. The original report put the cost of the project at Rs 960 crore. If a fresh detailed report is prepared now, it is expected that the cost of t

Ghaziabad

पिछले कुछ सालों में गाजियाबाद में बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तो बेहतर हुआ ही है, मकानों की कमी दूर करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यहां की जनसंख्या बढ़कर 21 लाख तक पहुंच गई है। ऐसे में हाउसिंग अभियान जोरों पर हैं। इसमें सरकार के अलावा निजी क्षेत्र भी काफी ध्यान दे रहा है। किरणपाल राणा की रिपोर्ट... गाजियाबाद के इंदिरापुरम, वैशाली और वसुंधरा जैसे इलाके तो अपने विकास के चलते मानो राष्ट्रीय राजधानी का ही हिस्सा हो गए हैं। इन इलाकों में बिजली-पानी की सप्लाई बेहतर करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। सड़कों को चौड़ा करके जिलेभर में यातायात सुधारने पर काफी मशक्कत की जा रही है। नए साल में यहां मेट्रो भी दस्तक देगी। इसके बाद यहां रियल एस्टेट के विकास की संभावनाएं और बढ़ जाएंगी। यहां का रियल स्टेट सेक्टर आज कई हजार करोड़ रुपये का हो चुका है। इसकी संभावनाओं को देखते हुए सरकारी विभाग भी लैंड बैंक बनाने में जुटे हुए हैं। दरअसल, दिल्ली-नोएडा में महंगी प्रॉपर्टी के चलते लोग गाजियाबाद में अपना बसेरा बसाना चाहते हैं। लोगों के इस सपने को पूरा करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के विभाग गंभीरता

डूंडाहेड़ा में 16 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण

डूंडाहेड़ा में 16 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता : महापौर दमयंती गोयल ने बुधवार को वार्ड 23 के डूंडाहेड़ा में 16 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया। इस अवसर श्रीमती गोयल ने कहा कि डूंडाहेड़ा वासियों को आश्वासन दिया कि इस गांव की तमाम समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद जयनंद शर्मा ने महापौर से डूंडाहेड़ा के नाले का निर्माण जल्द से जल्द करने की अपील की। उन्होंने हाउस टैक्स भी माफ करने की मांग की। इस अवसर पर पार्षद पीतांबर पाल, ज्ञानेंद्र शर्मा, रघुराज त्यागी, वीरेंद्र त्यागी, प्रेम सिंह, सुरेंद्र त्यागी, ओंकार त्यागी समेत कई लोग उपस्थित थे. Source: Yahoo.Jagran.com